poster-bashing-against-its-own-leader-is-a-tradition-of-congress-bjp

अपने ही नेता के विरूद्ध पोस्टरबाजी कांग्रेस की परम्परा है-भाजपा

जोधपुर,भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, जोधपुर दक्षिण की महापौर वनिता सेठ,पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने गुरुवार को संयुक्त बयान जारी कर शहर में कतिपय कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाये गये होर्डिग्स जिस पर उन्होंने अपने ही वरिष्ठ नेता जो पूर्व उप मुख्यमंत्री,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं उनके ही खिलाफ पोस्टरबाजी करके प्रदेश में एक नई औछी राजनैतिक परम्परा की शुरूआत की है। भारतीय जनता पार्टी ने इस पोस्टरबाजी में अनावश्यक रूप से केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम घसीटने की कड़े शब्दों में निन्दा की है तथा कांग्रेस को यह याद दिलाया है कि संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का सम्पूर्ण मामला न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम कांग्रेस की अन्दरूनी लड़ाई के माध्यम से खींचना कतई उचित नहीं है।

ये भी पढ़ें- बिजली की बढ़ती दरों के विरोध में भाजपा करेगी प्रदर्शन

भाजपा ने कहा कि इस पोस्टरबाजी से ऐसा लगता है कांग्रेस का धड़ा सचिन पायलट को निशाना बनाकर गजेन्द्र सिंह शेखावत की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है। जिसका जवाब आगामी चुनाव में जोधपुर की जनता देगी। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के नेताओं को यह भी याद दिलाया कि कोरोना जैसे भीषण संकटकाल में मुख्यमंत्री समेत पूरी काग्रेस पार्टी घरों में बैठी रही परन्तु केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में जोधपुर का प्रत्येक भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनता की सेवा में संलग्न रहा,जबकि कांग्रेसी केवल तृष्टीकरण करते रहे। जोधपुर की जनता इस बात की गवाह है कि किस तरह से कांग्रेस ने तृष्टीकरण का नंगानाच जो पिछले साढ़े चार सालों में किया है उसकी सजा अवश्य कांग्रेस को मिलेगी। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को तुच्छ और औछी राजनीति से उपर उठकर जनहित में कार्य करने की सीख दी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews