जोधपुर, शहर मेंं गत दिनों इंटरसेप्टर के यातायात पुलिसकर्मी को जान से मारने की नीयत से टक्कर मारने के आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से स्कॉर्पियो भी जब्त कर ली। डांगियावास थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि घटना के अनुसार एक फरवरी को इंटरसेप्टर ट्रेफिक कर्मी कांस्टेबल अजीत सिंह डांगियावास थाना इलाके में ड्यूटी कर रहा था। तभी बिसलपुर गौशाला के सामने नेशनल हाइवे नंबर 112 पर शहर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक को रूकने का इशारा किया, लेकिन चालक रूका नहीं बल्कि कांस्टेबल अजीत सिंह को टक्कर मारकर उछालता हुआ भाग गया था। जिस पर कांस्टेबल बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे तुरंत एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। मामले में थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि स्कॉर्पियो के नंबरों की जांच की गई तो वो कोटा के इमरान के नाम से रजिस्ट्रड होना सामने आई। लेकिन गाड़ी फर्जी तरीके से फाइनेंस होकर कोसाना निवासी इसूब खां के मार्फत तिलवासनी निवासी संपत खोखर पुत्र भबूतराम विश्नोई को बेचान करना व काम लेना सामने आया। जिस पर पुलिस ने दांतीवाडा से बापर्दा आरोपी को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो जब्त की गई। जो फर्जी फाइनेंस के मामले में एसओजी में भी वांछित है।