स्पा सेंटर पर पीटा एक्ट और अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने की कार्रवाई
हुक्का बार 10-10 चिलम और पाइप व फ्लेवर बॉक्स किए बरामद
जोधपुर,स्पा सेंटर पर पीटा एक्ट और अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने की कार्रवाई।जिला पश्चिम की विशेष टीम ने तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की। जिसमें एक स्पा सेंटर और दो अवैध हुक्का बार शामिल है। तीनों जगहों से पुलिस ने करीब 16 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें से हुक्का बार में पकड़े गए युवकों को गिरफ्तारी के बाद पाबंद किया। जबकि पीटा एक्ट में पकड़े गए महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें – गणपति विसर्जन में उमड़े श्रद्धालु
पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा के निर्देश पर एडीसीपी (पश्चिम) निशांत भारद्वाज के सुपरविजन में शहर में में संचालित हो रही कई होटल व कैफे में अवैध गतिविधियों की जानकारी पर पश्चिम पुलिस की स्पेशल टीमों ने कार्रवाई की। पुलिस की स्पेशल टीम ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के कल्पतरू शॉपिंग सेंटर में क्रिस्टल थाई स्पा सेंटर पर पीटा एक्ट की कार्रवाई की। यहां से पुलिस ने हरियाणा भिवाड़ी के सुल्का निवासी सतीश कुमार जाट व एक महिला को गिरफ्तार किया है। इसी तरह प्रताप नगर थाना पुलिस ने में संचालित होने वाले हार्ट लैंड कैफे पर की।
यहां से पुलिस ने 5 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। यहां पुलिस ने सभी को हुक्का संचालन नहीं करने को लेकर पाबंद किया है। पुलिस ने तीसरी कार्रवाई सूरसागर रोड स्थित सिद्धार्थ इंटरनेशनल होटल में की। यहां पुलिस ने तीसरी मंजिल पर दो युवकों ने दस हुक्के व काफी मात्रा में फ्लेवर का सामान बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने यहां से कुल 9 युवकों को गिरफ्तार कर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की।