सूरसागर में पुलिस ने रुकवाया दो बच्चियों का बाल विवाह

परिवार को किया पाबंद

जोधपुर,सूरसागर में पुलिस ने रुकवाया दो बच्चियों का बाल विवाह। शहर में शनिवार की रात को पुलिस ने सूरसागर क्षेत्र में आयोज्य दो बाल विवाह रुकवाया। एक परिवार की दो नाबालिग बेटियों की शादी होने जा रही थी, मगर पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची और देर रात तक वाल विवाह को रुकवाया। बाद में परिवार को इसमें पाबंद कर दिया गया कि फिर वे इस तरह से न करें।

यह भी पढ़ें – गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

एसीपी प्रतापनगर अनिल कुमार ने बताया कि रात को सूचना मिली कि सूरसागर स्थित रिडिय़ा फांटा के पास में एक स्थान पर दो बच्चियों का विवाह करवाया जा रहा है। इस पर एसीपी अनिल कुमार स्वयं एवं थानाधिकारी मांगीलाल विश्रोई वहां पहुंचे। उन्होंने वहां बच्चियों के विवाह को रुकवाया। दोनों बच्चियां एक पिता की संतान हैं।

पुलिस ने परिवार को पाबंद कर समझाया और बाल विवाह को अपराध बताया,हालांकि कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।