police-started-action-against-miscreants-caught-three-miscreants

पुलिस का मनचलों के खिलाफ एक्शन शुरू,तीन मनचलों को पकड़ा

ऑपरेशन गरिमा

जोधपुर,पुलिस का मनचलों के खिलाफ एक्शन शुरू,तीन मनचलों को पकड़ा।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप प्रदेश के पुलिस कप्तान की तरफ से जारी दिशा निर्देशों की कड़ी में अब मनचलों के खिलाफ पुलिस का एक्शन देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को दो मनचलों को महामंदिर पुलिस ने शांतिभंग में पकड़ा था। शनिवार को कार्रवाई जारी रखते हुए नागौरी गेट एवं देवनगर हलके में तीन मनचलों को हवालात में बिठाया गया।

ये भी पढ़ें- राजमहल स्कूल में विधायक निधि से विभिन्न विकास एवं मरम्मत कार्य का लोकार्पण

नागौरी गेट थानाधिकारी दयालाल चौहान ने बताया कि थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा थाना हलका क्षेत्र में मनचला पर विशेष निगरानी रखते हुए मनचलों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान(ऑपरेशन गरिमा)के तहत कार्यवाही करते हुए एक मनचला मिरासी कॉलोनी महामंदिर रेलवे स्टेशन के सामने रहने वाले श्यामसुंदर उर्फ नितेश को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में एएसआई पप्पूसिंह,कांस्टेबल हनुमानराम, नरेंद्रसिंह शामिल थे।

ये भी पढ़ें- संदिग्ध कार में मिले युवक युवतियों से ढाई सौ ग्राम अफीम का दूध बरामद,तीन गिरफ्तार

इधर देवनगर थानाधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस शिवम जोशी ने बताया कि ऑपरेशन गरिमा के तहत ही मौलाना आजाद स्कूल पाल लिंक रोड पर डेकोय ऑपरेशन चलाया गया।  जिसमें 2 नवयुवक एक लडक़ी के पीछे जाने लगे व मनचले युवकों द्वारा फब्तियां कसने लगे। इस पर डेकोय ऑपरेशन टीम द्वारा टोका गया व उनके नाम पूछा गया तो अपना नाम इरशाद उर्फ सदाम और सदीम खान होना बताया। पुलिस ने फनवर्ल्ड के सामने पठानकोट निवासी इरशाद उर्फ सद्दाम और बकरियों की गली बंबा मोहल्ला निवासी सदीम खान को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।रातानाडा थानाधिकारी एवं प्रशिक्षु आरपीएस मीनाक्षी लेघा ने बताया कि ऑपरेशन गरिमा के तहत रातानाडा शिवमंदिर चौराहा के पास में डेकॉय ऑपरेशन चलाया गया। तब एक मनचला युवक पाली जिले के लिखमणिया आनंदपुर कालू निवासी दिनेश मेघवाल को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में एसआई कचनार,महिला शक्ति दल की संगीता,गुड्डी शामिल थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews