स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड,संचालक और युवती गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज)।स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड,संचालक और युवती गिरफ्तार। शहर के पावटा सी रोड पर पुलिस ने फिजियो थैरेपी के नाम पर चल रहे एक स्पा सेंटर पर रेड दी। पुलिस ने संचालक और वहां मौजूद युवती को गिरफ्तार किया है। केस दर्ज नहीं हुआ मगर उन्हें शांतिभंग में हिरासत में लिया गया।

इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश से लाया गया अफीम का दूध पकड़ा श्रमिक गिरफ्तार

महामंदिर पुलिस के अनुसार पावटा सी रोड पर द ब्रीलिच फिजियोथैरेपी स्पा सेंटर पर रेड दी गई। इसे चलाने वाले पीपाड़ शहर वार्ड नंबर 7 निवासी अतीक रहमान उर्फ बादशाह के उत्तरी दिल्ली की एक युवती को पकड़ा गया। इन्हें शांतिभंग में हिरासत में लिया गया।