Doordrishti News Logo

पाश्र्वनाथ सिटी फ्लैट में पुलिस की रेड,बंद फ्लैट में मिली 20-22 फर्जी नंबर प्लेट चार जिंदा कारतूस

  • पुलिस की इंटरसेप्टर और कार को टक्कर मारने का मामला
  • मोबाइल इत्यादि सामान भी मिला
  • बड़ा तस्कर प्रेमाराम से तार जुड़े
  • पहचान के बाद तस्करों की तलाश आरंभ

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पाश्र्वनाथ सिटी फ्लैट में पुलिस की रेड,बंद फ्लैट में मिली 20-22 फर्जी नंबर प्लेट चार जिंदा कारतूस। शहर के निकट झंवर स्थित बाड़मेर हाइवे पर गेहलावास गांव के पास गुरुवार शाम तेज रफ्तार में आ रही चोरी की एसयूवी ने पुलिस की इंटरसेप्टर और एक अन्य को जानबूझकर टक्कर मार कुचलने का प्रयास किया था।

इंटरसेप्टर हाइवे से उतरकर गड्डे में जा गिरी और क्षतिग्रस्त हो गई। दो कांस्टेबल घायल हो गए थे। उधर, टक्कर से क्षतिग्रस्त होने से एसयूवी लॉक हो गई और उसमें सवार तीन बदमाश एसयूवी छोडक़र भाग गए थे। उस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी और अंदर डोडा पोस्त के अवशेष भी मिले थे।

बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि एसयूवी के बारे में आस पास जानकारी जुटाई गई तो पता लगा कि ऐसी गाड़ी पाश्र्वनाथ सिटी में घूमती है। तब पुलिस की एक टीम प्रोबेशनर एसआई हेमराज सिंह के नेतृत्व में गठित कर वहां पर अचानक रेड दी गई।

पाश्र्वनाथ सिटी के फ्लोर तीन पर पुलिस पहुंची तब एक फ्लैट बंद मिला। इस पर फ्लैट मालिक को बुलाया गया। फ्लैट का लॉक खुलवा कर वहां अंदर जाने पर तलाशी ली गई। फ्लैट के अंदर तलाशी मे 20-22 फर्जी नंबरों की प्लेटें मिली, साथ ही चार जिंदा कारतूस भी मिले। कुछ मोबाइल आदि भी रखे हुए थे,जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि फ्लैट में रहने वालों का पता उचावडा काश्मीर बाड़मेर निवासी हेमाराम पुत्र ईशराराम, खेजडियाली झाक बाड़मेर निवासी गोविंद पुत्र गिरधारीराम और सिसोदियो का पाना गिड़ा बाड़मेर निवासी डालूराम पुत्र तगाराम के रूप में की गई। यह लोग फिलहाल पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं,इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

मुख्य आरोपी प्रेमाराम चौधरी
थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि प्रकरण में मुख्य आरोपी प्रेमाराम चौधरी बाड़मेर का रहने वाला है,गत दिनो राजीव गांधी नगर पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त पकड़ा था। प्रेमाराम ही अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करता है। उसे भी नामजद किया गया है।

वक्त घटना कार में मिले थे डोडा के अवशेष और 80 हजार की नगदी
थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि वक्त घटना गुरुवार को पुलिस ने जब्त कार से 80 हजार की नगदी बरामद की थी,साथ ही कार में डोडा पोस्त के अवशेष मिले थे।

कार निकली रतनगढ़ की
जब्त की गई कार रतनगढ़ की होना सामने आया है जो चोरी हो गई थी। उसके मालिक से भी संपर्क किया गया तो पता लगा कि किसी से खरीद की गई,बाद में यह चोरी हो गई। पुलिस अब इसकी गहनता से पड़ताल में जुटी है।

यह है मामला
यातायात पुलिस की इंटरसेप्टर गुरुवार की शाम को गेहलावास गांव के पास वाहनों की रफ्तार की जांच कर रही थी। तब बाड़मेर की तरफ से एक एसयूवी आती नजर आई। रफ्तार अधिक होने पर पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया,लेकिन एसयूवी चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी। उसने जानबूझकर पुलिस की इंटरसेप्टर को पीछे से टक्कर मार दी। इससे इंटरसेप्टर के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

एसयूवी की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर से इंटरसेप्टर हाइवे से उतरकर गड्डे में जा गिरी। कांस्टेबल चालक दिनेश व किशनाराम जख्मी हो गए। इतना ही नहीं, एसयूवी ने शादी समारोह से आ रही एक अन्य कार को भी पीछे से टककर मार दी। हालांकि उसमें सवार किसी को चोट नहीं लगी। दो वाहनों को टक्कर मारने से एसयूवी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसका इंजन लॉक होकर बंद हो गया। उसमें चालक व दो अन्य युवक सवार थे।एसयूवी स्टार्ट करने का प्रयास किया गया,लेकिन फिर तीनों नीचे उतर कर भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास तलाश भी की,लेकिन वे पकड़ में नहीं आए।

Related posts: