बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस की शिकारपुरा में रेड
बजरी से भरे नौ डंपर और एक स्कार्पियो जब्त
जोधपुर,शहर में आठ दिन पहले लूणी थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन को लेकर माफियाओं में जंग के चलते एक युवक की हत्या की गई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने बजरी माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हत्या के दूसरे दिन से कार्रवाई आरंभ की गई। शुक्रवार सुबह पुलिस ने लूणी नदी के शिकार पुरा इलाके में अवैध बजरी माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए नौ डंपर अवैध बजरी के बरामद करने के साथ मौके से एक स्कार्पियो को जब्त किया।
अवैध बजरी खननकर्ता पुलिस पार्टी को आते देख वाहन छोड़कर भाग निकले। बाद में पुलिस ने खनन विभाग टीम को भी बुलाया।
एसीपी बोरानाडा जेपी अटल के नेतृत्व में आज सुबह शिकारपुरा में लूणी पुलिस ने अवैध बजरी का खनन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की। थानाधिकारी ईश्चरवंद पारिक के अनुसार नौ डंपर अवैध बजरी से भरे जब्त किए गए तो एक स्कार्पियो को भी मौके से पकड़ा गया। अवैध बजरी खनन करने वाले पुलिस को आते देख भाग गए। पुलिस ने अब कार्रवाई के लिए खनन विभाग अधिकारियों को बुलाया है। डंपरों को जब्त करने के साथ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews