Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर की  चौपासनी हाउसिंग बोर्ड  पुलिस ने झंवर रोड पर विनायक नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में दबिश देकर अवैध बीयर व शराब जब्त कर सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि विनायक नगर में रॉक पैलेस रेस्टोरेंट में अवैध शराब मिलने की सूचना मिली। उप निरीक्षक हिंगलाजदान के नेतृत्व में पुलिस ने रेस्टोरेंट में दबिश दी। तलाशी के दौरान बीयर की 17 बोतलें व पांच केन और अंग्रेजी शराब के चालीस पव्वे भी जब्त किए गए। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर संचालक मनीष व्यास को गिरफ्तार किया गया।