जोधपुर, पुलिस प्रशासन द्वारा जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत डॉक्टर मीडिया व फैक्ट्री मजदूरों की गाड़ियों पर अलग-अलग रंग के स्टीकर लगाकर अपनी सुविधानुसार नाको से गुजरने की सुगम व्यवस्था के लिए पुलिस कमिश्नर जोश मोहन ने पावटा चौराहे से स्टीकर लगाकर इसकी शुरुआत की इस मौके पर डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव, एडीसीपी भागचंद, एसीपी दरजाराम, उदय मंदिर थाना अधिकारी राजेश यादव, सीआई दिलीप खदाव मौके पर मौजूद थे।

Police put stickers on vehicles for identification