police-paramilitary-force-march-past-on-national-unity-day

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस, पेरामिलिट्री फोर्स का मार्च पास्ट

  • परेड ने आमजन को दिया राष्ट्रीय एकता, अनुशासन एवं सुरक्षा का सन्देश
  • पुष्प वर्षा से जनता ने किया अभिवादन

जोधपुर,सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर मनाये जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस पर सोमवार को सांय 5 बजे पुलिस आयुक्तालय जोधपुर,जोधपुर ग्रामीण, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर, आरपीटीसी,पीटीएस व यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा संयुक्त मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त यातायात चैनसिंह सिंह महेचा ने हरी झण्डी दिखाकर परेड को रवाना किया।

ये भी पढ़ें- रक्तदान शिविर व निःशुल्क मेडिकल कैम्प मंगलवार को

police-paramilitary-force-march-past-on-national-unity-day-3

यह मार्च पास्ट उम्मेद राजकीय स्टेडियम जोधपुर से प्रांरभ होकर गौराधाय छत्री,नई सड़क चौराहा, घण्टाघर चौराहा आदि क्षेत्रों से होता हुआ घण्टाघर के अन्दर पहुँच कर सम्पन्न हुई। परेड में जोधपुर आयुक्तालय,आरपीटीसी व आरएसी के बैण्ड भी सम्मिलित हुए।

मार्च पास्ट के दौरान आमजन ने पुष्प वर्षा कर परेड प्रतिभागियों की हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त यातायात चैनसिंह सिंह महेचा ने बताया कि इस मार्च पास्ट द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर आमजन में राष्ट्रीय एकता,अनुशासन एवं सुरक्षा का सन्देश दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews