Doordrishti News Logo

थानाधिकारी का किया सम्मान

जोधपुर,शहर के झंवर थाना पुलिस के एसआई जबरसिंह राजपुरोहित का थाना अधिकारी के रूप में प्रमोशन होने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया।

खिरजाँ निवासी जब्बरसिंह राजपुरोहित पुलिस थाना झंवर आयुक्तालय जोधपुर पश्चिम का उप निरीक्षक पुलिस के पद पर पदोन्नति होने पर झंवर थानाधिकारी एवं मनोजकुमार, उनि भंवरलाल सउनि जब्बरसिंह हैड कानि तेना, लालसिंह हैड कानि महेन्द्र सिंह धीरपुरा, सोहन लाल बावरली,प्रतापराम भूतेल, पांचा राम सियार,कमलेश शिवनगरी. मदन लाल गोदावास, श्रवण कुमार, अशोक कुमार गोदावास,गोपालसिंह बाकिया वास,दयाराम,भंवरलाल बेलवा, शैतान सिह सांचौर,डूंगर राम,अचलसिह ओसिया, सुरेश बेस, रामनिवास बेस, दिनेश डारा खेडा, संजय जैन ,ममता विमला, श्यामा, श्यामलाल, महेन्द्र जाट,दलाराम बाड़मेर चौकी प्रभारी धवा, ओपाराम, बाबुलाल तथा गुलाब सिह ग्राम रक्षक लूणावास खारा, वली मोहम्मद ,भवर, हनुमान बेनीवाल जोलियाली, हरीश विष्णु की ढाणी, बगताराम पटेल,भंवर,नेमाराम,भवर, खरताराम मुंडन,राकेश मुंडन एवं गणमान्य नागरिकों व स्टाफ ने थाना में स्वागत समारोह कर साफा पहनाकर स्वागत किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews