Doordrishti News Logo

ज्वैलर संदेह में फिलहाल पुलिस कर रही गहन तफ्तीश, बयानों पर तस्दीक में जुटी पुलिस

  • ज्वेलर से सात लाख की नगदी और दस तोला सोना लूटने का मामला
  • पल्सर सवार बाइक लुटेरों की पहचान के प्रयास दूसरी दिन जारी

जोधपुर, शहर के निकट नांदड़ी के रहने वाले स्वर्णकार से जयपुर हाइवे देवलिया रोड पर शुक्रवार की देर शाम पल्सर बाइक सवार तीन युवक सात लाख रूपए और दस तोला सोने से भरा बैग लूट कर ले गए। घटना के घंटे भर बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने आननफानन में नाकाबंदी भी करवाई। लुटेरों का शनिवार दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया। इधर पुलिस खुद ज्वैलर के बयानों को लेकर पेशोपेश मेें है। लुटेरे उससे ना तो गाड़ी छीन कर गए और ना ही मोबाइल छीना गया। घटना की जानकारी भी पुलिस को घंटे भर बाद दी गई। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरों से इंकार किया है। मार्ग से कुछ लोग निकले थे। मगर वे भी नहीं रूके पुलिस इस बात को लेकर भी जांच कर रही है।

बनाड़ हलके में नांदड़ी का रहने वाला ताराचंद सोनी स्वर्णकारी का काम करता है। वह शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे अपनी दुकान डांगियावास से एक बैग में सात लाख से ज्यादा की नगदी, दस तोला सोना लेकर जोधपुर की तरफ आ रहा था। जब वह जयपुर हाइवे देवलिया गांव बनाड़ की सरहद में पहुंचा तब पीछे से एक लाल रंग की पल्सर बाइक पर तीन युवक सवार होकर आए और उसका रास्ता रोक कर मारपीट कर बैग छीन कर ले गए। एसीपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि व्यापारी ताराचंद की तरफ से पुलिस को घटना के बारे में एक घंटे बाद सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस की तरफ से नाकाबंदी करवाई गई। स्वर्ण व्यापारी ताराचंद ने पुलिस को बताया कि वह दस तोला सोने को कटिंग के लिए जोधपुर लेकर जा रहा था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

You missed