Doordrishti News Logo
  • एसओजी कार्रवाई
  • आज रिमाण्ड अवधि खत्म होने पर किया जाएगा कोर्ट में पेश
  • दिल्ली में भी मामला दर्ज

जोधपुर, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी)ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज चौराहा के पास में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया था। जो लोगों को रीट परीक्षा में नंबर बढ़ाने की गारंटी देकर रूपए ऐंठ रहा था। दो दिन की पुलिस अभिरक्षा में चल रहे आरोपी की पुलिस अब बैंक डिटेल जांच रही है, उससे गहन पूछताछ जारी है। शनिवार को उसे फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। यहां मीडिया में अपने बयान में उसने एक न्यूज चैनल में काम करना बताया था।

अब न्यूज चैनल के राष्ट्रीय समन्वयक राजकुमार राजपुरोहित की तरफ से अलग से एक केस दिल्ली के नोएडा थाने में भी दर्ज कराया गया है। जिसमें रूपयों के आदाप प्रदान और वाटसएप के जरिए कॉलिंंग का जिक्र किया गया है।
एसओजी ने जोधपुर मेडिकल कॉलेज के बाहर बुधवार को कार्रवाई कर मनोहर सिंह नाम के शख्स को पकड़ा। आरोपी कई लोगों से परीक्षा में नम्बर बढ़वाने के नाम से 50 हजार से लेकर एक लाख रुपए में डील कर चुका था। एसओजी को इसकी शिकायत मिली थी जिसका सत्यापन करने के बाद एसओजी टीम जोधपुर ने डिकॉय ऑपरेशन किया।

एसओजी निरीक्षक जब्बर सिंह चारण के अनुसार पकड़ा गया आरोपी जोधपुर के ही त्रिवेणी नगर का रहने वाला मनोहर सिंह है। एसओजी ने चेनाराम नामक व्यक्ति को मनोहर सिंह को 50 हजार देने के लिए भेजा। इसके लिए एसओजी ने चिल्ड्रन बैंक के डमी नोट का प्रयोग किया। जब चेनाराम से बात करने के बाद मनोहर सिंह रुपए ले ही रहा था, उस समय एसओजी की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। इस बारे में शास्त्रीनगर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। थानाधिकारी पंकजराज माथुर उससे पूछताछ में जुटे हैं। शनिवार को उसकी दो दिन की रिमाण्ड अवधि खत्म होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews