Doordrishti News Logo

कुड़ी हौद में डूबने का मामला

जोधपुर, शहर के निकट कुड़ी हौद में मंगलवार को युवक और दो किशोरों के डूबने के मामले में फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस इनके सेल्फी लेने अथवा घूमने जाने का अंदेशा भी जता रही है। बुधवार सुबह तीनों शवों की कार्रवाई के बाद पुलिस ने परिजन को सौंप दिए। घटना मेें मर्ग की कार्रवाई की गई। मंगलवार की शाम को दो किशोर और एक युवक कुड़ी हौद में डूब गए थे। हौद के पास में मिले जूते चप्पलों से इनकी तलाश पानी में की गई।

गोताखोरों मालवीय बंधुओं और सिविल डिफेंस को बुलाकर शवों की तलाश करवाई गई। तब देर रात शव बाहर निकाल लिए गए। शवों को देर रात एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। थानाधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि मृतकों की पहचान केके कॉलोनी निवासी 22 साल के राहुल परमार पुत्र खुमाराम,17 साल का अशोक पुत्र मुकेश परमार एवं 17 साल के विशाल पुत्र महेंद्र राणा के रूप में की गई है। रात तक उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इनमें दो मृतक चचेरे भाई थे और तीसरा इनका दोस्त था। थानाधिकारी ने बताया कि तीनों शव आज कार्रवाई के बाद उनके परिजन को सौंप दिए गए। यह लोग किस कारण वहां पहुंचे इस बारे में स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। सेल्फी के इरादे से गए अथवा घूमने गए थे। पता नहीं चला है।

ये भी पढें – भीलवाड़ा पुलिस का मोस्ट वांटेड राजू डारा का सहयोगी जोधपुर में गिरफ्तार

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: