मादक पदार्थ तस्करी को लेकर पुलिस का अलसुबह सर्च अभियान दो किलो चांदी और मादक पदार्थ जब्त

  • पचास लोग डिटेन
  • घरों में भी पुलिस का सर्च

जोधपुर,मादक पदार्थ तस्करी को लेकर पुलिस का अलसुबह सर्च अभियान दो किलो चांदी और मादक पदार्थ जब्त। कमिश्नरेट की जिला पश्चिम पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी और रोकथाम को लेकर अलसुबह सर्च अभियान चलाया।

पुलिस ने संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर एक साथ तीन सौ पुलिस कर्मियों के साथ जिला पश्चिम में रेड दी।

इसे भी पढ़ें – निजीकरण का विरोध व पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

पुलिस ने लोगों की घरों में सर्च चलाया। होटल,ढाबे और किराणा या परचून की दुकानों की आड़ मेें मादक पदार्थ बेचने वालों की पहचान की और तलाशी अभियान छेड़ा। सुबह सात से लेकर 11 बजे तक पुलिस ने 50 लोगों को डिटेन करने के साथ ही दो आर्म्स एक्ट,दो एनडीपीएस के प्रकरण बनाए हैं। साथ ही एक स्थान से 2 किलो चांदी को जब्त किया है। दोपहर तक पुलिस की तरफ से कार्रवाई जारी थी।

डीसीपी पश्चिम राजर्षि राजवर्मा ने बताया कि जिला पश्चिम के देवनगर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड,लूणी,झंवर आदि क्षेत्रों में सुबह सात बजे से 3 सौ पुलिस कर्मियों की टीमों का गठन करते हुए मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम,अपराधियों की धरपकड़ के लिए यह अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमों ने संदिग्ध 50 लोगों को डिटेन करने के साथ पूछताछ आरंभ की है।

पुलिस ने दो आर्म्स एक्ट,दो एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण भी बनाए हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत फिलहाल पुलिस को गांजा मिला है।
डीसीपी वेस्ट वर्मा ने बताया कि एक स्थान से पुलिस को दो किलो चांदी भी मिली है। फिलहाल संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे जब्त किया गया है।

एक दिसम्बर से संकल्प मिशन छेड़ेगी पुलिस 
डीसीपी पश्चिम राजर्षि राजवर्मा के अनुसार 1 दिसम्बर को जिला पश्चिम में पुलिस की तरफ संकल्प मिशन छेड़ा जाएगा। जिसमें सामाजिक अधिकारिता विभाग,डॉक्टर्स सहित स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर यह अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए एरिया डोमिनेट किया जा रहा है।

देवनगर और सीएचबी में रूट मार्च निकाला 
जिला पश्चिम में आज सुबह ही पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए देवनगर और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र से लगते विभिन्न भागों में रूट मार्च निकाला। इस दौरान डीसीपी वेस्ट राजर्षि राजवर्मा के साथ एडीसीपी पश्चिम निशांत भारद्वाज,एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा के साथ पुलिस निरीक्षक आदि शामिल थे। पुलिस के जवानों को रूट मार्च को लेकर मार्ग को दिखाया एवं दिशा निर्देशित किया गया।