जोधपुर, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने शुक्रवार को शहर में जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कई स्थानों पर निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिस कर्मियों को गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने आज सुबह महामंदिर और मंडोर इलाके में निरीक्षण किया। उन्होंने भदवासिया, राम सागर तिराहा, माता का थाना रोड पर निरीक्षण किया।

Police Commissioner reviewed the arrangements

उन्होंने रामसागर तिराहा पर खड़े रहकर स्वयं वहां से निकल रहे यातायात को भी देखा। उन्होंने पुलिस कर्मियों को बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों और वाहन चालकों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडोर रोड पर भी निरीक्षण किया। चौराहों व नाकों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर ने चौराहों पर तैनात पुलिस जाब्ता को कोरोना महामारी से बचाव करते हुए मुस्तैदी व ईमानदारी से ड्यूटी करने हेतु हौसला अफजाई की।

Police Commissioner reviewed the arrangements