जोधपुर, पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने आज अंतर जिला सीमा पर लगे नाकों का निरीक्षण किया और वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस आयुक्त ने झंवर में स्थित पुलिस चौकी धवा का भी अवलोकन किया।

Police commissioner reached the noose, inspected

पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने बुधवार को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अंतर जिला सीमा पर लगे नाकों पर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों व लोगों पर निगरानी रखने के लिए जिला पाली सीमा पर लगे नीमला टोल नाका, पुलिस थाना लूणी व जिला बाडमेर सीमा पर लगे धवा नाका का निरीक्षण किया। नाकों पर की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

Police commissioner reached the noose, inspected आयुक्त जोस मोहन ने नाकों पर तैनात पुलिस जाब्ता को कोरोना महामारी से बचाव करते हुए मुस्तैदी से व ईमानदारी से ड्यूटी करने के लिए हौंसला अफजाई की। पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने झंवर थानान्तर्गत चौकी धवा का भी अवलोकन किया। नाका निरीक्षण के दौरान एसीपी बोरानाडा मांगीलाल राठौड़, लूणी थानाप्रभारी परमेश्वरी व झंवर थानाप्रभारी मनोज कुमार मौजूद थे।

ये भी पढ़े :- बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न