पुलिस के चेतक वाहनों ने की शराब ठेकों की चेकिंग

पार्कों में आने वाले 640 लोगों से संवाद

जोधपुर,पुलिस के चेतक वाहनों ने की शराब ठेकों की चेकिंग। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देश पर कमिश्ररेट के जिला पूर्व एवं पश्चिम में तैनात चेतक वाहनों में लगे पुलिस अधिकारियों ने सोमवार की देर शाम से लेकर मंगलवार की सुबह सात बजे तक शहर के शराब ठेकों की चेकिंग की। साथ ही पार्कों में आने वाले 640 लोगों से संवाद किया।

यह भी पढ़ें – पंजाब में जी न्यूज पर प्रतिबंध से सामने आया इंडी एलायंस का असली चेहरा-शेखावत

पुलिस के चेतक वाहनों ने 185 एमवी एक्ट में कार्रवाई करते हुए 10 वाहनों के खिलाफ चालान भी काटे। 133 एटीएम, 58 बैंकों एवं 96 धार्मिक स्थानों की चेकिंग भी की गई। सीसीटीवी फुटेजों को देखा गया और पार्कों में आने वाले सुबह के समय 640 लोगों से संवाद कर सुझाव दिए और समस्याएं सुनी गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews