जोधपुर, शहर की सूरसागर पुलिस ने नौकरी के नाम पर 22 लाख की ठगी करने वाले एक शातिर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाइ है। अब उससे पूछताछ की जा रही है। स्थानीय चार पांच लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर यह ठगी की गई थी। मामला गत 9 फरवरी को दर्ज हुआ था। एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा ने बताया कि 9 फरवरी को तरूण शर्मा ने एक रिपोर्ट दी थी।

इसमें बताया कि अविनाश उर्फ दिनेश चौधरी, सुधीर कुमार, सनी आदि ने पिछले दिनों उसे व उसके दोस्तों को नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रूपए ले लिए थे। मगर ना तो नौकरी मिली और ना ही दी गई रकम लौटाई। इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सूूरसागर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा, एसआई नरेश शर्मा, कांस्टेबल सुरेश, राजेंद्र एवं राहुल की टीम का गठन किया गया।

आरोपी अविनाश उर्फ दिनेश चौधरी के दिल्ली में होने का पता लगा। इस पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और उसे पकड़ कर लाई। आरोपी जगह बदल-बदल कर रहता है और नाम भी चेंज करता रहता है। पुलिस ने अब आरोपी नई दिल्ली के जाफराबाद स्थित मोजपुर में विजय पार्क निवासी अविनाश उर्फ दिनेश चौधरी पुत्र चमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

फर्जी मोबाइल सिमों का उपयोग

थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी और उसके साथी मोबाइल में फर्जी सिमों का उपयोग करते हैं और लोगों को फांसने के बाद रकम ऐंठते है। कई और भी ठगी के प्रकरण सामने आ सकते हैं।