पुलिस ने पकड़ा फसल के बीच छिपाकर रखा अवैध मादक पदार्थ,एक गिरफ्तार

जोधपुर,पुलिस ने पकड़ा फसल के बीच छिपाकर रखा अवैध मादक पदार्थ,एक गिरफ्तार।फलोदी जिले की मतोड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 25 किलो 390 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें – प्रस्तावित भारत बंद बुधवार को, पुलिस हाई अलर्ट पर

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पडासला निवासी फगलूराम पुत्र टीकुराम जाट को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस अब उससे अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी ने अपने घर के पास बाजरे के खेत में मिट्टी में ड्रम के अंदर मादक पदार्थ छिपा रखा था। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने पूरी कार्रवाई की। पुलिस ने पूरी कार्रवाई पडासला क्षेत्र में की।

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि फगलू राम अवैध डोडा पोस्त का धंधा करता है। सूचना पर पुलिस उसकी ढाणी पहुंची। यहां बाजरे की फसल के अंदर रेत में गड्ढा खोदकर एक ड्रम के अंदर अवैध मादक पदार्थ रखा हुआ था। तलाशी के दौरान दो कट्टों में भरा कुल 25 किलो 390 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।