डोडा-पोस्त सप्लायर को नीमच से पकड़ लाई पुलिस
जोधपुर,शहर की उदयमंदिर पुलिस ने अवैध डोडा-पोस्त की सप्लाई करने वाले युवक को नीमच से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया है कि गत 8 जनवरी को महामंदिर थानाप्रभारी हरीशचंद्र ने रात्रि गश्त जाब्ता की सूचना पर बीजेएस से ओसिया थानान्तर्गत खाबड़ाखुर्द निवासी श्रवण कुमार पुत्र लाखाराम विश्नोई और डाबड़ी निवासी महेंद्र सिंह पुत्र खेतसिंह राजपूत को दस्तयाब कर उनके कब्जे से 7.800 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
उक्त मामले की जांच उदयमंदिर थाना प्रभारी लेखराज सियाग को सौंपी गई थी। गिरफ्तार तस्करों से की गई पूछताछ में सामने आया कि उक्त बरामद मादक पदार्थ प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थानान्तर्गत नाराणी निवासी अहमद उर्फ जगीरा से खरीद कर लाया गया था।
ये भी पढ़ें- अजा वित्त एवं विकास आयोग की बैठक में महत्त्वपूर्ण निर्णय
मादक पदार्थ के सप्लायर को पकडने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में एएसआई बींजाराम,हैड कांस्टेबल महेशचंद्र, कांस्टेबल पीराराम व सूरजाराम शामिल थे। उक्त टीम ने मादक पदार्थ सप्लायर अहमद उर्फ जगीरा के घर व संभावित स्थानों पर दबिश दी। इस बीच पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि सप्लायर अहमद उर्फ जगीरा को इस बात की भनक लग गई है कि श्रवण व महेंद्र पकड़े जा चुके हैं और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसे यह तब ज्ञात हुआ जब श्रवण का मोबाइल बंद रहने लगा। सप्लायर पुलिस से बचने के लिए नीमच भाग गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे नीमच से पकड़ लिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews