- आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा
- 63 हजार रूपए और मोबाइल फोन जब्त
जोधपुर, आईपीएल मैचों की सीरिज के चलते शहर में सटोरिये फिर से सक्रिय हो गए हैं। शनिवार को जिला पश्चिम की स्पेशल टीम और कुड़ी एवं चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई करते हुए दो जगहों पर आईपीएल पर लाखों के हिसाब किताब का सट्टा पकड़ा। तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे 63 हजार से ज्यादा रूपए जब्त किए गए। पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि आईपीएल मैचों पर क्रिकेट सट्टा लगाने की सूचना मिली थी। इस पर जिला पश्चिम की स्पेशल टीम के साथ कुड़ी और चौहाबो पुलिस की टीमों का गठन किया गया।
कुड़ी थानाधिकारी मनीष देव के अनुसार सेक्टर 4 में एक फ्लैट पर दबिश देकर वहां से बलवीर और अमित नाम के शख्स को पकड़ा गया। इनके पास से 50 हजार रूपए जब्त किए गए। उनका मोबाइल और अन्य सामग्री को भी जब्त किया गया। जुआ अधिनियम में केस बनाया गया। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि एक अन्य कार्रवाई सेक्टर 17 में की गई। जिसमें दिलीप नाम के शख्स को पकड़ा गया और 13 हजार के आसपास रूपए जब्त किए गए।
चाय केबिन की आड़ में जुआ खेलते दो शख्स गिरफ्तार
इधर बासनी पुलिस ने कंटेनर डिपो के पास में चाय केबिन के पीछे जुआ खेल रहे मनीष सिंधी और सोनू पंजाबी को पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से 72 सौ रूपए भी जब्त किए। दोनों ऑनलाइन जुआ खेला रहे थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews