2 गम्भीर को जोधपुर किया रैफर

जोधपुर, जिले के खाबड़ा गांव की सरहद में चेराई रोड पर हिस्ट्रीशीटर का पीछा कर रही ओसियां पुलिस की बोलेरो कैम्पर अनियंत्रित होने के बाद सड़क़ से उतरकर खेजड़ी के पेड़ से टकरा गई। इससे पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। हाथ व पांव में फ्रैक्चर होने से दो कांस्टेबल को एम्स में भर्ती कराया गया। ओसियां थानाधिकारी बाबूराम ने बताया कि खाबड़ा गांव निवासी कैलाश बिश्नोई थाने का हिस्ट्रीशीटर व वांछित आरोपी है। उसके दोपहर में बोलेरो से निकलने की सूचना पर पुलिस ने दो-तीन वाहनों से पीछा किया। पुलिस को देख वह तेज रफ्तार से भागने लगा। खाबड़ा गांव में चेराई रोड का निमार्ण कार्य चल रहा है। सड़क़ के बीच मिट्टी (गिट्टी) डाली हुई है। कांस्टेबल चालक ने मिट्टी से बचाने का प्रयास किया। इस दौरान तेज रफ्तार बोलेरो कैम्पर अनियंत्रित होकर सड़क़ से उतर गई और सड़क़ किनारे खेजड़ी के पेड़ से जा टकराई। कैम्पर के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार हेड कांस्टेबल नरपतदान सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। अन्य वाहन में पीछा करते हुए आए थाना प्रभारी बाबूराम व अन्य पुलिसकर्मियों ने सभी को बाहर निकाला और ओसियां के राजकीय अस्पताल लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल कांस्टेबल झूमरराम व जयप्रकाश को जोधपुर के एम्स रैफर कर दिया गया जबकि अन्य तीनों पुलिसकर्मियों हेड कांस्टेबल नरपत दान, धन्नाराम व देवाराम को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। एम्स में जांच के दौरान झूमरराम के पांव और जयप्रकाश के पांव में फ्रैक्चर होने का पता लगा। उन्हें भर्ती किया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। उधर, पुलिस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का फायदा उठाकर हिस्ट्रीशीटर कैलाश बिश्नोई फरार हो गया। जिसकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।