Doordrishti News Logo

मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को प्रतापगढ़ से लाई पुलिस

जोधपुर,मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को प्रतापगढ़ से लाई पुलिस।
शहर की सरदारपुरा ने प्रतापगढ़ एरिया से मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह मादक पदार्थ तस्करी के एक प्रकरण में वांटेड था। सरदारपुरा पुलिस अब आरोपी से पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी का एक प्रकरण गत दिनों दर्ज हुआ था। जिस पर पुलिस की तरफ से जांच की जा रही थी।

यह भी पढ़ें – रेलवे ने गांधी-शास्त्री जयंती पर दी पुष्पांजलि

एक आरोपी प्रतापगढ़ जिले के हथुलिया स्थित बागलिया निवासी मोहम्मद हरूण पुत्र मोहम्मद अजमेरी को नामजद किया गया था। जिसकी काफी समय से तलाश चल रही थी। पुलिस को उसके प्रतापगढ़ में होने की जानकारी पर टीम वहां भेजी गई और गिरफ्तार कर लाया गया है। जिससे पूछताछ चल रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: