संदिग्ध गाड़ियां और धरपकड़ के लिए पुलिस की नाकाबंदी

जोधपुर,संदिग्ध गाड़ियां और लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस की नाकाबंदी।कमिश्ररेट पुलिस ने सवेर सेे ही चौराहों पर मोर्चा संभाल कर नाकेबंदी की। शहर के हर बड़े चौराहा और मोड़ पर पुलिस की नाकेबंदी रही। थानों चौकियों के पास भी विशेष नाकाबंदी इंतजाम किया गया।

यह भी पढ़ें – टीन शेड के नीचे दुकान लगाकर बैठे शख्स से अवैध बीयर और देशी शराब बरामद

सुबह सभी 32 पुलिस थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्वत और जिला पश्चिम उपायुक्त राजेश यादव ने नाकाबंदी की मॉनिटरिंग की। वे अधिकारियों से इस बारे में फीडबैक लेते रहे।