डिजिटल अरेस्ट कर सेवानिवृत एक्सइएन से 60 लाख ठगी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
- पुलिस ने पांच लाख रुपए कराए थे होल्ड
- शातिर बाड़मेर से पकड़ा गया
- पांच अन्य युवकों को पकड़ा शांतिभंग में
- संदेह इनके खातों में डाले गए रुपए
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। जोधपुर डिस्कॉम से सेवानिवृत एक्सइएन को डिजिटल अरेस्ट रख कर 60 लाख की धोखाधड़ी करने का एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। उससे अब गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पांच अन्य बाड़मेर के युवकों को भी शांतिभंग में पकड़ा है,संदेह है कि इनके खातों में रुपए ट्रांसफर कराए होंगे। फिलहाल पुलिस की अग्रिम पड़ताल जारी है।
इसे भी पढ़ें – आठ माह की बच्ची से रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म
मामले में सरदारपुरा पुलिस ने एक आरोपी बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना स्थित रामपुरा पूरवा निवासी भगाराम उर्फ बिट्टू पुत्र गंगाराम जाट को गिरफ्तार कर लाई है। उसके साथ में पांच अन्य को पुलिस ने शांतिभंग में पकड़ा है। संदेह जताया जाता है कि इन लोगों के खातों में रकम को ट्रांसफर किया गया है। फिलहाल पुलिस तस्दीक में जुटी है। वक्त घटना पर पुलिस ने पांच लाख रुपए होल्ड भी कराए थे।
यह है मामला
सरदारपुरा थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि सरदारपुरा नेहरू पार्क क्षेत्र में रहने वाले आरएसइबी से सेवानिवृत एक्सइएन अजीत राज पुत्र दूलेराज भंडारी की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इनके अनुसार उनकी आयु 85 साल है। वे यहां पर जोधपुर में अकेले रहते हैं और परिवार के सदस्य बेटा बहू इत्यादि ब्यावर दिल्ली में रहते है। 2 फरवरी को उनके मोबाइल पर किसी शख्स ने वाट्सएप कॉल कर उन्हें जानकारी दी कि उनके खिलाफ फ्रॉड का केस है और उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है। इसके बाद फिर उसी नंबर से कॉल आता है कि वह एक पुलिस अधिकारी बोल रहा है और खातों में जमा रुपयों की जानकारी जुटाने की बात कहता है।
3 से 10 फरवरी तक शातिर उन्हें डिजिटल अरेस्ट रखते हैं वे उन्हें बताए अनुसार खातों में रुपए ट्रांसफर करने को कहते हैं। अजीत राज द्वारा आरजीटीएस के माध्यम से उनके खातों में अलग अलग किश्तों में 60 लाख रुपए डाल देते हैं। परिवार का सदस्य जब उनसे मिलने आता है तो वे उन्हें इस बारे में बताते हैं। तब उनके साथ हुए फ्रॉड का पता लगता है। इस पर अजीतराज सरदारपुरा थाने पहुंचे और शातिरों के खिलाफ 60 लाख की धोखाधड़ी किए जाने का केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने बाद में पांच लाख रुपयों को होल्ड भी करवाया था।