मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई,तीन लोगों को पकड़ा कार जब्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई,तीन लोगों को पकड़ा कार जब्त। कमिश्ररेट की जिला पूर्व पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सांयकालीन और रात्रिकालीन गश्त में तीन लोगों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। एक आरोपी से कार को भी जब्त किया गया है। एनडीपीएस एक्ट में तीन प्रकरण बनाए गए हैं।

करवड़ थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि चंगावड़ाकलां निवासी भागीरथ पुत्र केसाराम जाट को उसके घर से कार में लादा गया अवैध डोडा पोस्त सहित पकड़ा गया। कार से दो कट्टों में भरा 27 किलोग्राम के आस पास डोडा पोस्त बरामद किया गया है। उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

राजमहल स्कूल में पौंधारोपण कार्यक्रम संपन्न,पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

इधर मथानिया थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने भैसेर कुतड़ी निवासी दुर्गाराम पुत्र रामूराम जाट से 15.5 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। महामंदिर पुलिस ने भदवासिया पेट्रोल पंप के सामने संदिग्ध घूम रहे युवक लोहावट के भाखरी हाल पहाडग़ंज द्वितीय मंडोर निवासी मुकेश पुत्र भंवरलाल विश्रोई से 1 किलो 434 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। महामंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया।