पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 वायु सेना का वार्षिक निरीक्षण
जोधपुर,पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 वायु सेना का वार्षिक निरीक्षण। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 वायु सेना,जोधपुर का शैक्षणिक वार्षिक निरीक्षण केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर संभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती इंदिरा मुदगल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इसे भी पढ़ें – रास्ता रोककर मारपीट करने के प्रकरण दर्ज
इस निरीक्षण टीम में बालमुकुंद शर्मा प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 सेना,जोधपुर,बृजेंद्र कुमार तिवारी उप प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 कोटा तथा आरएल दवे मुख्य अध्यापक केंद्रीय विद्यालय बीएस एफ,जोधपुर थे। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम एनसीसी के तथा स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और अनेक सुंदर-सुंदर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इन कार्यक्रमों में योगाभ्यास,कविता पाठ,समूह गीत आदि थे। प्राथमिक विभाग के बच्चों ने पानी की बोतल को शावर के रूप में उपयोग कर नवाचार कर सभी को मंत्र मुग्ध किया। विद्यालय प्राचार्य गजेंद्र जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया और पूरे विद्यालय की विभिन्न शैक्षिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संचालन भावना मीणा द्वारा किया गया। प्रार्थना सभा के समापन के बाद निरीक्षण टीम ने पूरे विद्यालय की शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। अंत में सुमन सोरल मुख्याध्यापिका ने धन्यवाद ज्ञापित किया।