प्रधानमंत्री ने की राजस्थान में दो नए रामसर स्थलों को जोड़ने की सराहना
नई दिल्ली(डीडीन्यूज),प्रधानमंत्री ने की राजस्थान में दो नए रामसर स्थलों को जोड़ने की सराहना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पर्यावरण संरक्षण में भारत की निरंतर प्रगति की सराहना की है।राजस्थान में दो और वेटलैंड्स-फलोदी में खीचन और उदयपुर में मेनार को रामसर स्थलों की प्रतिष्ठित सूची में जोड़ा गया है। इसके साथ ही भारत में अब कुल 91 रामसर स्थल हो गए हैं।
आईआरसीटीसी पर आपका अकाउंट हो सकता है बंद,जल्दी से करा लें सत्यापन
केंद्रीय पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स पर अपडेट की घोषणा करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण पर प्रधानमंत्री मोदी के फोकस का प्रमाण बताया।अपने एक्स पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा बहुत अच्छी खबर। पर्यावरण संरक्षण में भारत की प्रगति बहुत जोश के साथ हो रही है और इसमें जन भागीदारी भी शामिल है।