विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौंधारोपण

भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा का आयोजन

जोधपुर, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद के मारवाड़ शाखा द्वारा तखत सागर पीएचईडी फ़िल्टर प्लांट परिसर में ऑक्सिजन के स्रोत विभिन्न क़िस्म के फल इत्यादि के 55 पौधे लगाए गए।

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौंधारोपण

मारवाड़ शाखा के सचिव डॉ दिनेश कुमार पेड़ीवाल ने बताया कि इस आयोजन में पीएचईडी के अजय छंगाणी,पर्यावरण प्रेमी सुरेंद्र सुराणा का सहयोग रहा। मारवाड़ शाखा की तरफ से उनका आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष नारायण रूप राय, संरक्षक एनआर मेहता, उपाध्यक्ष आरसी जैन, गिरीश लोढ़ा, सचिव डॉ दिनेश कुमार पेड़ीवाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र राज लुनावत, सह सचिव दिनेशजी सेठिया,वरिष्ठ सदस्य बीसी माथुर, कैलाश माथुर,दिनेश चंद्र पुरोहित, दिनेश मेहता, पृथ्वी राज पारख उपस्थित थे।

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौंधारोपण

पौधरोपण कार्यक्रम पश्चात पर्यावरण संरक्षण के उपायों पर भी सार्थक चर्चा की गई। अध्यक्ष ने परिषद की पर्यावरण से सबंधित कार्य योजना के लक्ष्य प्राप्ति हेतु सभी सदस्यों का इस सेवा कार्य से मन से जुड़ने का आव्हान किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews