जोधपुर, ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी के तत्वाधान में शनिवार सुबह चांदपोल चौका स्थित उपकेश्वर महादेव मंदिर के पास शारदा गौशाला में संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में अध्यक्ष शिव कुमार सोनी पार्षद राकेश कल्ला, संरक्षक निर्मल माथुर, संभागीय आयुक्त के निजी सहायक ताराचंद सोनी, पर्यावरण प्रेमी प्रदीप शर्मा, सचिव मीना सांखला, उपाध्यक्ष कृष्णा राठौड़, विजय लक्ष्मी नाथ, कोषाध्यक्ष दीपक सोनी, सुनील कुमार मंडोरा, मंजू सोनी, सीमा गहलोत, उत्कर्ष माथुर बद्री नारायण, अजय थानवी, एक्स आर्मी प्रेमसिंह शेखावत सहित सभी ने उपकेश्वर महादेव मंदिर में पीपल नीम, खेजड़ी के पौधों का मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर पौधारोपण किया। अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर व्यक्ति को आगे आकर एक पौधा अपने जीवन में जरूर लगाना चाहिए यह श्रेष्ठ कार्य है। कार्यक्रम के पश्चात सचिव मीना सांखला ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।