एमडीएमएच में किया पौधारोपण

जोधपुर(डीडीन्यूज),एमडीएमएच में किया पौधारोपण। मथुरादास माथुर अस्पताल में रोटरी ग्रुप ऑफ प्रेरणा की तरफ से रविवार को वृक्षारोपण किया गया। इसमें ग्रुप के सभी पदाधिकारी व अस्पताल अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित व शेर सिंह,सुमेर सिंह आदि ने पौंधा रोपण किया।

जोधपुर: भाजपा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका

इस मौके पर ग्रुप ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी अस्पताल में जन उपयोगी कार्यों में योगदान दिया जाएगा। अस्पताल अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने युवा पर्यावरण प्रेमियों के नवाचार की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रेक्षा सालेचा,कल्पना चौहान,दिव्या गुलेचा एवं याज्ञव चौहान उपस्थित थे।