जोधपुर, केन्द्रीय कारागृह जोधपुर में जिला एवं सैशन न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल के कर कमलों से वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्रधिकरण जोधपुर के पूर्णकालिक सचिव मुज्जफर चौधरी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पेड़ों की महत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि कारागृह में वृक्षारोपण का विशिष्ठ महत्व है। वृक्षों से शुद्ध हवा, फल-फूल और ऑक्सीजन की प्राप्ति तो होती है। इनकी हरियाली मन को सुकून तथा शांति भी प्रदान करती है और कारागृह में सकारात्मक वातावरण सृजित होता है। अतः हमे अधिकाधिक वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए ताकि हमारे आस-पास का वातावरण मनमोहक सुरम्य तथा सकारात्मक उर्जा से भरपूर हो सके। वृक्षारोपण के दौरान जेल अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा, उपाधीक्षक वैभव भारद्वाज, कारापाल नरेन्द्र स्वामी,उप कारापाल अचलाराम भाटी, मुकेश जारोटिया,रणवीर सिंह, स्वरूप सिंह तथा जेल एवं सैशन न्यायालय जोधपुर जिला जोधपुर के अन्य स्टाफगण भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – लूणी के मतदान केन्द्र संख्या 22 व 22 ए में पुनर्मतदान आज
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews