जोधपुर,विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न किस्मों के औषधीय और फलदार पौधे लगाए गए। जिनमें नीम, गुलमोहर, मोगरा, गुलाब, सदा बहार, तुलसी, बेलपत्र, बादाम, गुण्दा, पपीता, अमरूद, अनार प्रमुख थे।

पौधारोपण कर पक्षियों के परिंडे लगाए

मुख्य शाखा अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर ने बताया कि 65 पौधे बीआर बिड़ला स्कूल परिसर में परिषद की महिला प्रमुख अर्चना बिड़ला, सिद्धार्थ बिड़ला, राजेन्द्र माथुर, हरि सिंह राजपुरोहित और बिड़ला परिवार के सदस्यों ने रोपित किये। महिला कारागृह में कारापाल सरोज विश्नोई और महिला प्रहरियों द्वारा 32 पौधे रोपित किए गए। साथ ही विभिन्न पेड़ों पर 20 परिंडे भी लगाए।

परिषद परिवार से अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर, सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा, सह-सचिव अजय माथुर, सीता राम राठी, ज्योति प्रकाश अरोड़ा, राजेन्द्र माथुर ने सहयोग किया। शाम को प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा के सानिध्य में 19 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के मोहल्ला विकाद समिति पार्क में 20 पौधों का रोपण और परिंडे लगाए।

ये भी पढ़े।- पर्यावरण दिवस पर एनयूजे नैनिताल इकाई महत्वपूर्ण बैठक हुई

इसमें अध्यक्ष कमलेश सान्गर,लक्ष्मण सोनी, सुमित भूतड़ा, संध्या अग्रवाल, रमेश नाथ माथुर, निर्मला धूत, मैंना मुथा और परिषद से ड़ॉ प्रभात माथुर, सुरेश चन्द्र भूतड़ा, अजय माथुर, सीता राम राठी, राजेन्द्र माथुर, मधु भूतड़ा ने सहयोग किया। 17ई चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में 5 औषधिय पौधों का रोपण डॉ प्रभात माथुर, ड़ॉ रन्जीता, कुनाल और अनय माथुर ने लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। वित्तसचिव पुखराज फोफलिया ने बताया की कुल 122 औषधीय और फलदार पौधे लगाए गए और 25 परिंडे पक्षियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए।