पाॅलिटेक्निक काॅलेज के विद्यार्थियों का बहुराष्ट्रीय कम्पनी में प्लेसमेंट

जोधपुर(डीडीन्यूज),पाॅलिटेक्निक काॅलेज के विद्यार्थियों का बहुराष्ट्रीय कम्पनी में प्लेसमेंट। राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में अंतिम वर्ष व उत्तीर्ण डिप्लोमा विद्यार्थियों को देश की बहुराष्ट्रीय कम्पनी कृष्णा मारुति लिमिटेड गुजरात व सुजलोन ग्लोबल एनर्जी द्वारा डिप्लोमा मैकेनिकल,विद्युत, इलेक्ट्रोनिक्स व मेकाट्रोनिक्स के विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाये गये।

यह भी पढ़ें –शंकराचार्य मूर्ति प्रतिष्ठा के तहत पीठों की स्थापना

कैम्पस प्लेसमेंट के दौरान कृष्णा मारुति के अभिषेक हेड एचआर व एस.गुप्ता हैड टेक्नीकल द्वारा छात्रों की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से 63 छात्रों का चयन किया गया। इन छात्रों को कम्पनी की ओर से 21 हजार रुपए मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवायेगी। परफोर्मेंस के अनुरुप प्रतिवर्ष पदोन्नति की भी सुविधा दी गई है। ये छात्र कम्पनी के गुजरात प्लाण्ट में कार्य करेंगे।

इसी प्रकार सुजलोन ग्लोबल एनर्जी के अजय मोरलिया,अजय सिंह हाडा हैड एचआर राकेश जांगिड,चन्द्रपाल सिंह उदावत टेक्नीकल हैड ने छात्रों का मोबाईल एप्प के माध्यम से टेक्नीकल परीक्षा ले कर दोनों पैनल द्वारा अलग-अलग साक्षात्कार का आयोजन कर डिप्लोमा मैकेनिकल, विद्युत,इलेक्ट्रोनिक्स व मेकाट्रोनिक्स के 15 छात्रों का अंतिम चयन किया गया। इन प्लेसमेंट कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न पोलिटेक्निक महाविद्यालयों में जोधपुर,मण्डोर, बाडमेर,जैसलमेर,पाली,सिरोही, नागौर, राजसमन्द व झुंझूंनू के लगभग 160 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 78 छात्रों को रोजगार उपलब्ध करवाये गए।

सुजलोन की तरफ से छात्रों को दो लाख के पैकेज के साथ फ्री रहने, खाने व ट्रांसपोर्ट की सुविधा के साथ-साथ मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध की जाएगी। इन प्लेसमेंट कार्यक्रमों का आयोजन प्लेसमेंट अधिकारी टीआर राठौड ने सम्पन्न किया। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ.अजय माथुर ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। डाॅ. माथुर ने बताया कि आगामी दिनों में संस्थान में अडाणी सोलर,सुजुकी मोटर,मारुति सुजुकी,एलएनटी व अन्य बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के प्लेसमेंट का आयोजन किया जायेगा।


बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।

Related posts:

खुलासा: पारिवारिक कलह के चलते घर में चोरी की सूचना झूठी निकली

January 25, 2026

रेलवे वर्कशॉप फुटबॉल में आरबी मैड्रिड चैंपियन

January 25, 2026

कार से उतर कर भागने वाला एक शख्स दस्तयाब

January 25, 2026

रानी से कार टैक्सी किराए पर लेकर आया यात्री गाड़ी लेकर फरार

January 25, 2026

दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक मनाया राष्ट्रगीत का 150वां वर्ष

January 25, 2026

सरकारी विद्यालयों के संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-पटेल

January 24, 2026

अवैध बजरी से भरे दो डंपर जब्त, माइनिंग एक्ट में केस दर्ज

January 24, 2026

शादी वाले घर में लाखों की चोरी परिवार के लोग मुंबई थे

January 24, 2026

मादक पदार्थ रखने और बेचने वालों को पुलिस ने पकड़ा चार प्रकरण दर्ज

January 24, 2026