अवैध देशी शराब से भरी पिकअप पकड़ी,एक गिरफ्तार

  • दो अन्य गाड़ियां भी बरामद
  • बरामद शराब की कीमत तीन लाख

जोधपुर,अवैध देशी शराब से भरी पिकअप पकड़ी,एक गिरफ्तार।जिला पूर्व की स्पेशल टीम और करवड़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करवड़ क्षेत्र में मंगलवार की रात को नेतड़ा गांव की सरहद में निर्माणाधीन होटल पर एक पिकअप से 75 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ मौके से दो अन्य चार पहिया वाहनों को भी जब्त किया गया है। निर्माणाधीन होटल आरोपी की बताई जाती है।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक,63 प्रस्तावों को मंजूरी

डीसीपी पूर्व डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि डीएसटी के हैडकांस्टेबल देवाराम को सूचना मिली कि खुडियाला चामू का प्रेमसिंह पुत्र चैनसिंह अवैध देशी शराब लेकर जोधपुर की तरफ आ रहा है। इस पर डीएसटी प्रभारी कन्हैया लाल के साथ करवड़ थानाधिकारी हनुमानसिंह मय जाब्ते के नेतड़ा गांव की सरहद में आरेापी की निर्माणाधीन होटल पर पहुंंचे। जहां पिकअप वाहन में 75 पेटी देशी शराब भरी मिली। इस शराब की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए है। डीसीपी पूर्व डॉ.दुहन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर दो अन्य वाहन गेटवे और स्कार्पियो को भी जब्त किया गया है। इन गाडिय़ों की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए है। आरोपी से अब अवैध शराब खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews