एयरपोर्ट पर नेता की जेब काटने वाला जेबकतरा गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज)। एयरपोर्ट पर नेता की जेब काटने वाला जेबकतरा गिरफ्तार।22 फरवरी को पूर्व सीएम के जोधपुर आमगन पर एयरपोर्ट पर उमड़े कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ में नेता की जेब काटने के मामले में पुलिस ने 24 फरवरी को मुकदमा दर्ज कर आरोपी जेब तरास को गिरफ्तार किया।
इसे भी पढ़िए – शराब बेचती दो महिला सहित चार गिरफ्तार
एयरपोर्ट थाने में दी रिपोर्ट में मंडोर निवासी बंशीलाल पुत्र भगराम विश्नोई ने बताया कि 22 फरवरी को वो एयरपोर्ट पर आया था जहां पर अज्ञात जेब तराश ने उसकी जेब काट कर पर्स चुराकर ले गया। पर्स में हजारों की नकदी और दस्तावेज थे।
पुलिस ने कल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर वारदात को अंजाम देने वाले जेबतराश नट बस्ती बीजेएस कॉलोनी निवासी प्रदीप नट को गिरफ्तार किया।
लपका गिरफ्तार
पर्यटक थाना पुलिस के हैडकांस्टेबल श्रवण कुमार ने नई सड़क पर देशी पर्यटकों को अपने कमीशन वाली दुकानों से जबरन खरीददारी व दृश्यावलोकन कराने को लेकर परेशान कर रहे नागौर के पांचोड़ी थानान्तर्गत गुड़ा भगवानदास निवासी निम्बाराम पुत्र भंवररराम जाट को गिरफ्तार किया।