physical-verification-of-artificial-ground-water-recharge-structures-done

कृत्रिम भू-जल पुनर्भरण संरचनाओं का किया भौतिक सत्यापन

जोधपुर,केन्द्रीय भू-जल बोर्ड द्वारा निर्मित 74 कृत्रिम भू-जल पुनर्भरण संरचनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने से पूर्व भौतिक सत्यापन के लिए जिला परिषद के नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में चार सदस्य तकनीकी दल की समिति का गठन किया गया।जिसमे केन्द्रीय भूजल बोर्ड,जलग्रहण विकास,पंचायती राज विभाग एवं कार्यकारी ऐजेन्सी वेपकोस के प्रतिनिधि को सम्मिलित किया गया।

ये भी पढ़ें- दो दिवसीय”मेगा जॉब फेयर” 23 मई से,युवाओं में भारी उत्साह

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार टीम द्वारा पंचायत समिति तिंवरी के 6,पंचायत समिति लोहावट के 16,पंचायत समिति सेखाला के 9 तथा पंचायत समिति बालेसर के 43 कृत्रिम भूजल पुनर्भरण संरचनाओं के कार्यो का भौतिक सत्यापन एवं  निरीक्षण किया गया। सुराणा ने बताया कि भौतिक सत्यापन के दौरान पाई गई कमियों जैसे मिनी ऐनीकट एवं चैकडेम के बीच में पड़े कचरे,मलबे व बड़े-बड़े पत्थरों को हटाकर डैम की साफ- सफाई आगामी 15 दिवस में पूर्ण करने को कार्यकारी ऐजेन्सी वेपकोस को निर्देश दिए गए ताकि बारिश पूर्व वर्षा जल संग्रहण का कार्य सुनिश्चित कर,कृत्रिम भूजल पुनर्भरण संरचनाओं को संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित किया जा सके।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews