Doordrishti News Logo

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व मापतौल 25 को

कॉन्स्टेबल भर्ती 2019 के लिखित परीक्षा संशोधित परिणाम

जोधपुर, कॉन्स्टेबल भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा के प्रश्नों पर अभ्यार्थियों द्वारा की गई आपत्तियों के संबंध में उच्च न्यायालय,जयपुर में दायर रिट याचिकाओं में पारित आदेश 12 नवम्बर-2021 की पालना में लिखित परीक्षा परिणाम में संशोधन होने के फलस्वरूप प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर के सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापतौल 25 जनवरी, 2022 को प्रातः 06.30 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी, नेहरू नगर, जयपुर में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

आरएसी प्रथम बटालियन के कमाण्डेट केवलराम ने बताया कि सफल अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। सफल अभ्यार्थी कानिस्टेबल भर्ती 2018 की विज्ञप्ति में वर्णितानुसार मूल प्रमाण पत्रों के व उनकी स्वप्रमाणित प्रतियां तथा राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र प्रवेश पत्र के साथ एवं प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुये 25 जनवरी- 2022 को प्रातः6ः30 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में शारीरिक दक्षता एवं मापमाल परीक्षा में सम्मिलित होगें।

सफल अभ्यर्थियों के रोल नम्बर

619139549, 619245233, 6193305711, 619372083, 619374706, 619391869, 619189946, 619302841, 619308121, 619373667, 619376225, 619392265, 619191138, 619304661, 619360682, 619374636, 619391403, 619393110, 619236569, 619305666, 619372026, 619374680, 619391842 है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: