Doordrishti News Logo

अधिकारियों के साथ फोटो इसलिए ताकि काम निकलवा सकें

हिस्ट्रीशीटर से 18 लाख की ठगी का मामला

जोधपुर,अधिकारियों के साथ अपने संबंध बताकर हिस्ट्रीशीटर बर्खास्त फौजी उम्मेद सिंह से साढ़े 18 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी की जांच की जा रही है। आरोपी लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है। वह अधिकारियों के साथ इसलिए फ़ोटो निकलवाता था। ताकि बाद में वह उसका फायदा उठा सके। बेख़ौफ़ होकर उसने इन फ़ोटो को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रखा है। इसके बावजूद अधिकारियों ने इस पर कोई करवाई नहीं की।

ये भी पढ़ें- किशोरी पर दोस्ती का दबाव बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

अनस मोहम्मद ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर व फ़ौज से बर्खास्त उम्मेद सिंह को पोक्सो एक्ट व दुष्कर्म के आरोप में एफआर दिलाने के नाम पर उससे 18.5 लाख रुपये ऐंठ लिए थे। उम्मेद सिंह को जब राजीव गांधी थाने में इसी आरोप में गिरफ्तार कर लाया गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपी अनस ने प्रतापनगर एसीपी प्रेम धनदे व अन्य अधिकारियों से जान पहचान की फ़ोटो बताकर उससे रुपये ऐंठे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: