लूनी स्टेशन पर आठ वीकली और 1 डेली ट्रेन का चरणबद्ध ठहराव प्रारंभ

आवागमन में ठहरने लगी ट्रेनें

जोधपुर(डीडीन्यूज),लूनी स्टेशन पर आठ वीकली और 1 डेली ट्रेन का चरणबद्ध ठहराव प्रारंभ।उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के लूनी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जिन 18 ट्रेनों का ठहराव स्वीकृत किया है उनका चरणबद्ध तरीके से ठहराव प्रारंभ होने लगा है।

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेल प्रशासन ने लूनी रेलवे स्टेशन पर एक साथ नौ जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी दी है जिसमें 8 साप्ताहिक और 1 प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन है। इससे न केवल लूनी बल्कि समदड़ी-भीलड़ी-बाड़मेर से भी दक्षिण भारत से कनेक्टिविटी सुगम होगी।

उन्होंने बताया कि इसके तहत ट्रेन 19223,साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस लूनी स्टेशन पर शाम 5.56 बजे आगमन कर 5.58 बजे प्रस्थान कर रही है। जबकि वापसी में ट्रेन 19224,जम्मूतवी साबरमती एक्सप्रेस सुबह 5.22 बजे आगमन व 5.24 बजे प्रस्थान कर रही है।

एनसीसी कैडेट्स भर्ती आयोजित

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 16312, तिरुवनंतपुरम-श्रीगंगानगर कोचुवेली साप्ताहिक जो तिरुवनंतपुरम से रवाना होगी वह लूनी स्टेशन पर सोमवार दोपहर 2.38 बजे आगमन व 2.40 बजे प्रस्थान,ट्रेन 22663, तांबरम-जोधपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक जो 23 अगस्त को तांबरम से प्रस्थान करेगी वह लूनी स्टेशन पर सुबह 7.06 बजे आगमन व 7.09 बजे प्रस्थान तथा ट्रेन नंबर 22932,जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट जो 23 अगस्त को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह लूनी स्टेशन पर रात्रि 00.06 बजे आगमन व 00.08 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन 22473,बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट का ठहराव 25 से
ट्रेन नंबर 22473,बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन का लूनी स्टेशन पर 25 अगस्त से ठहराव प्रारंभ होगा। ट्रेन रात्रि 8.39 बजे लूनी स्टेशन आगमन व 8.42 बजे प्रस्थान करेगी।

इन ट्रेनों का भी लूनी स्टेशन पर होने लगा ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार उपरोक्त ट्रेनों के अलावा रेल प्रशासन के निर्देशानुसार ट्रेन नंबर 16533/16534,भगत की कोठी- बेंगलुरु-भगत की कोठी,16587/ 16588,यशवंतपुर-बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 22737/22738, सिकंदराबाद-हिसार-सिकंदराबाद द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट और 22915/22916,बांद्रा टर्मिनस- हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक इत्यादि ट्रेनों का आवागमन में ठहराव प्रारंभ किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि यात्री रेलवे अधिकृत मोबाइल एप अथवा वेबसाइट से अपनी ट्रेन की स्थिति पता कर यात्रा का लाभ ले सकते हैं। इन ट्रेनों के लूनी स्टेशन पर ठहराव से अन्य स्टेशनों से संचालन समय में कोई बदलाव नही किया गया है।