फलोदी: सूने मकानों में नकबजनी करने के दो शातिर नकबजन गिरफ्तार
- सोने-चांदी के गहने बरामद
- पहले भी एक दर्जन से अधिक वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
जोधपुर(डीडीन्यूज),फलोदी: सूने मकानों में नकबजनी करने के दो शातिर नकबजन गिरफ्तार।फलोदी पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
थानाधिकारी नैनाराम ने बताया कि गत 28 जुलाई को बापिणी निवासी मजीद खां ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि गत 27 जुलाई को दिन के समय अज्ञात चोरों ने उसके भतीजे के घर का ताला तोडक़र सोने-चांदी के गहने चुरा लिए थे। रिपोर्ट पर सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार और उनकी टीम ने जांच शुरू की।
मादक पदार्थ तस्करी और जुआरियों की धरपकड़
इस पर पागियों की ढाणी बापिणी निवासी फारूख पुत्र हजुर खां और खींचन निवासी तथा सुनिल पुत्र मदनलाल के नाम सामने आए।
दोनों को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए सोने-चांदी के गहने बरामद कर लिए गए।
उच्च श्रेणी के नकबजन
जांच में पता चला कि दोनों आरोपी उच्च श्रेणी के नकबजन हैं,जो रहवासी मकानों की रेकी कर मकान मालिकों के बाहर जाने पर घर में घुसकर महंगे आभूषण,नकदी व अन्य सामान चुराते थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार फारूख के खिलाफ पहले से ही चोरी और नकबजनी के 11 मामले दर्ज हैं, जबकि सुनिल के खिलाफ चोरी व नकबजनी के दो मामले पूर्व में दर्ज हैं।