personnel-showed-sports-skills-in-various-events-on-sunday

रविवार को विभिन्न स्पर्धाओं में कार्मिकों ने दिखाया खेल हुनर

राजस्थान आवासन मण्डल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता

जोधपुर,जस्थान आवासन मण्डल कर्मचारियों की 28वीं खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को जोधपुर स्थित चौपासनी शिक्षण समिति के प्रांगण में आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में मण्डल कर्मचारियों ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रतियोगिता की अनुशासन समिति के सदस्य दशरथ कुमार एवं केन्द्रीय खेलकूद संचालन समिति के संयोजक दारा सिंह ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत एथेलेटिक्स में सौ मीटर दौड़ में मुख्यालय के दिलराज मीणा विजेता व जोन-द्वितीय के दिनेश चौधरी उपविजेता रहे।

ये भी पढ़ें- Jodhpur cylinder blast : एमजीएच मोर्चरी पर धरना जारी, विधायक व्यास और राठौड़ पहुंचे धरनास्थल

दो सौ मीटर दौड़ में मुख्यालय के विनोद सिंह विजेता व जोन-द्वितीय के दिनेश चौधरी उपविजेता रहे। चार सौ मीटर दौड़ में मुख्यालय के विनोद सिंह विजेता व जोन-द्वितीय के दिनेश चौधरी उपविजेता रहे। भाला फेंक में जोन-प्रथम के रोहित सिंह विजेता व मुख्यालय के दिलराज सिंह उपविजेता रहे। हेमर थ्रो में जोन-प्रथम के सुभाष यादव विजेता व मुख्यालय के विपिन उप विजेता रहे,गोला फेंक में मुख्यालय के हरीश चन्द्र सिंह विजेता व मुख्यालय के मधुर मलिक उपविजेता रहे,डिस्कस थ्रो में मुख्यालय के महेन्द्र थापा विजेता व मुख्यालय के हरीश चन्द्र सिंह उपविजेता रहे।

प्रतियोगिता की केन्द्रीय खेलकूद संचालन समिति के सदस्य प्रदीप शर्मा ने बताया कि लीग मैच फुटबाल में मुख्यालय व जोन-प्रथम के बीच ड्रा रहा व दूसरे मुकाबले में जोन द्वितीय ने जोन-तृतीय को हराया। बॉस्केटबाल में मुख्यालय ने जोन-प्रथम को हराया। वालीबाल में मुख्यालय ने जोन-प्रथम को हराया व दूसरे जोन द्वितीय ने जोन-तृतीय को हराया।

ये भी पढ़ें- शिक्षाविद,समाजसेवी और खिलाड़ी उस्मानी का निधन

इसी प्रकार क्रिकेट में जोन-तृतीय ने जोन-द्वितीय को हराया व दूसरे मुकाबले में मुख्यालय ने जोन-प्रथम को हराया। शतरंज प्रतियोगिता में जोन-द्वितीय के एसपी हर्ष ने जोन-तृतीय के शशि कान्त शर्मा को हराया व दूसरे मैच में जोन-प्रथम के रोहित सिंह ने जोन तृतीय के शशिकान्त कोे हराया। बेडमिंटन युगल प्रतियोगिता में जोन-प्रथम के विनोद शर्मा,शेरसिंह विजेता रहे व जोन-तृतीय के देवानन्द आचार्य एवं शुभम योगी उपविजेता रहे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews