Doordrishti News Logo

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत

जोधपुर,सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत।शहर में दस दिन पहले मेगलासिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता पुत्र घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती पिता की उपचार के बीच मौत हो गई। उसके पुत्र की तरफ से झंवर थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द किया।

इसे भी पढ़िएगा – आपसी विवाद में युवक का अपहरण,मारपीट कर सूने स्थान पर छोड़ा

झंवर थाने में दी रिपोर्ट में नाडीवाला बास केरू निवासी श्याम पुत्र जोराराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 5 सितम्बर को वह अपने पिता जोराराम के साथ बाइक निकल रहा था। तब मेगलासिया गांव के पास अज्ञात वाहन से उसके पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसके पिता की उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने अग्रिम जांच आंरभ की है।

Related posts: