permanent-increase-in-coaches-for-the-convenience-of-passengers

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में स्थाई बढोतरी

सिकन्दराबाद-हिसार ट्रेन में बढाया स्थाई 1 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी

जोधपुर,रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 1 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने बताया कि गाडी संख्या 22737/ 22738, सिकन्दराबाद-हिसार- सिकन्दराबाद रेलसेवा सिकन्दराबाद से 1मार्च से एवं हिसार से 5 मार्च से 1 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी की डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है।

इस बढोतरी के पश्चात इस ट्रेन में 1 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 2 सैकण्ड एसी,6 थर्ड एसी,10 द्वितीय शयनयान,2 साधारण श्रेणी,1 पेट्रीकार व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होंगे।

ये भी पढ़ें- जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन का रायला रोड स्टेशन पर ठहराव

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews