साबरमती ट्रेनों में 2 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोतरी

जोधपुर,यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जोधपुर-साबरमती-जोधपुर व साबरमती-जैसलमेर-साबरमती ट्रेनों में 2 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोतरी की है। डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि गाड़ी संख्या 14819/14820 जोधपुर-साबरमती- जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 जनवरी से तथा साबरमती से 3 जनवरी से 2 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसके बाद इस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी,7 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड सहित कुल 20 कोच होंगे।

ये भी पढ़ें- स्टे के बावजूद एनएचआई की टीम सड़का निर्माण करने पहुंची,लोगों ने किया विरोध

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14804/14803 साबरमती- जैसलमेर-साबरमती ट्रेन में साबरमती से 1 जनवरी से तथा जैसलमेर से 2 जनवरी से 2 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसके बाद इस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews