केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने साधा विपक्षी पार्टियों पर निशाना
जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी राजनीतिक पार्टियां, जिन्हें चुनावी समर में जनता ने नकार दिया है, वो किसानों को अपना राजनीतिक टूल बनाने की कोशिश कर रही हैं।
मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र में भूजल प्रबंधन के हेलीबोर्न सर्वे के उद्घाटन समारोह में आए शेखावत ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत की। जब उनसे उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन को लेकर हो रही राजनीति पर सवाल पूछा गया तो शेखावत ने कहा कि किसान जो हमारा अन्नदाता है, हमारे लिए धरती का पेट फाड़कर अन्न पैदा करता है, जिसके जीवन में परिवर्तन लाने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है।
किसान, जिसको अब तक उत्पादक की दृष्टि से देखा जाता है। इस परिभाषा को बदलकर, वो लाभ प्राप्त करे, इस दृष्टि से देखा जाने लगा है तो कतिपय लोग और ऐसी राजनीतिक पार्टियां, जिनको चुनाव के समर में जनता ने नकार दिया, वो किसान को अपना राजनीतिक टूल बनाने की कोशिश कर रही हैं। वो किसान के माध्यम से सत्ता को प्राप्त करना चाहती हैं।
शेखावत ने कहा कि मैं मानता हूं कि किसान भी इस बात को समझते हैं। देशभर के किसान को देखें पिछले दिनों में जितने चुनाव के आंकड़े आए हैं, चाहें राजस्थान के चुनाव के आंकड़े उठाकर देख लें या अन्य किसी प्रदेश के, ये अपने आप स्पष्ट हो जाता है,कुछ कतिपय लोग बहकाकर -फुसलाकर कुछ क्षेत्र विशेष के किसानों को और अपने व्यक्तिगत राजनीतिक व भारत विरोधी षड्यंत्रों को पूरा करने के लिए तत्पर हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews