लोगों को त्वरित न्याय मिलना चाहिए-जस्टिस विश्रोई

राष्ट्रीय लोक अदालत

जोधपुर, उच्च न्यायालय राजस्थान की जोधपुर मुख्यपीठ व जोधपुर मेट्रो के अधीन आने वाली अधीनस्थ अदालतों में शनिवार को राष्ट्र्रीय लोक अदालत का आयोजन शुरू हो गया। इस अवसर पर न्यायाधीश विजय विश्नोई ने कहा कि लोगों को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से लोक अदालत शुरू की गई है। यह बहुत बड़ी पहल है। लोक अदालत का मतलब भी यही है कि न कोई जीता न कोई हारा। सभी पक्ष इसमें फायदे में रहते हैं। लोगों की भागीदारी से आपसी समझाइश के आधार पर लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण हो जाता है। ऐसे में इस अदालत में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिये।

लोगों को त्वरित न्याय मिलना चाहिए-जस्टिस विश्रोई

दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ

न्यायाधीश विजय विश्नोई, न्यायाधीश पुष्पेन्द्र सिंह भाटी,न्यायाधीश दिनेश मेहता, न्यायाधीश अरुण भंसाली, न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग व न्यायाधीश रेखा बोराणा ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत शुभारंभ किया।

राजस्थान हाईकोर्ट में 5 बेंचों का गठन किया गया है, जबकि जोधपुर मेट्रो में 36 बेंच बनाई गई हैं। जिला व सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला के अधीन आने वाले न्यायिक क्षेत्र के लिए 23 बेंच का गठन किया गया है।

28 हजार से ज्यादा मामले लंबित

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेंद्रसिंह सांदू ने बताया कि जोधपुर महानगर न्याय क्षेत्र में 28 हजार 853 लंबित प्रकरणों को चिह्नित किया गया है। स्थाई लोक अदालत के लंबित जनोपयोगी मामलों के लोक अदालत की भावना से निस्तारण के लिए 1 बेंच का गठन किया गया है जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंद्रशेखर शर्मा करेंगे। लंबित राजस्व मामलों के निस्तारण के लिए कुल 4 बेंचों का गठन किया गया है। जिला उपभोक्ता मंच के प्रकरणों की सुनवाई के लिए भी 1 बेंच का गठन किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews