संघर्ष समिति के लोग मिले चिकित्सा मंत्री मीणा से

नर्सेज भर्ती

जोधपुर, नर्सेज भर्ती 2018 संघर्ष समिति के सदस्यों ने सोमवार को प्रदेश संघर्ष समिति के साथ चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं के समाधान का आग्रह किया। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि नर्सेज भर्ती 2018 में चयनित संविदा एवं यूटीबी नर्सेज की कार्यग्रहण 29 अप्रैल 2020 से माना जाए। मंत्री ने पूरे मामले को एक बार फिर से देखने का आश्वासन दिया।

जोधपुर नर्सेज भर्ती 2018 संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष जगदीश जाट ने बताया की यूटीबी, संविदा, पीपीपी, 108 आदि नर्सेज का चयन होने के बावजूद निदेशलय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जयपुर के जोइनिंग आदेश मे 18 नंबर बिंदु में कोविड को देखते हुए सविंदा, यूटीबी, 108, आदि कर्मचारियों का चयन होने के बाद भी जोइनिंग पर रोक लगा दी। साथ ऐसे कर्मचारियों को रिलीव करने से मना कर दिया गया। जिन्हें 3 माह पश्चात अगस्त मे नियुक्ति दी गई, जिससे वो चयनित अभ्यर्थी फ्रेशर चयनित कर्मचारियों से सेवा काल में तीन माह पीछे रह गए। इन लोगों को आजीवन सीनियरिटी, इनक्रीमेंट के अलावा अन्य लाभ में पीछे रहना पड़ेगा। उन्होंने मंत्री से इस विसंगति को दूर करने का आग्रह किया।

प्रतिनिधि मंडल में यह लोग थे शामिल

शहर से गए प्रतिनिधिमंडल में जगदीश जाट, प्रदीप खामियादा, नरेन्द्र बोहरा, पप्पुराम, सुनील, कैलाश धायल, हेमंत शर्मा, हरिश सिंह, रघुवीर सिंह, महेन्द्र पाल, महेन्द्र, जीतेन्द्र, सुरेंद्र यादव, अनुज यादव, कविता आदि शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews